डूबे Doobey Song Lyrics In Hindi
तेरा मेरा दोनों का दिल बेसबर
बेसबर बेसबर शाम-ओ-सहर
दोनों का दिल बेखबर
बेखबर, बेखबर
लो कश्तियाँ हमारी यूं टकरा गयी
लहर लहर दोनों का दिल बेसफर
बेसफर, बेसफर
हाँ डूबे, हाँ डूबे
हाँ डूबे एक दूजे में यहाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
उफ़ ये गेहराइयाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
हाँ डूबे एक दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर
है दिल में धुंआ
धीरे धीरे ऐसे गिरे बिजलियाँ
तू भी मैं दोनों बेअसर
भीगे भीगे देखो रूहे इस कदर
बेअसर, बेअसर
लो अपने किनारे यूं टकरा गए
लहर लहर दोनों का दिल बेसफर
उफ़ ये गेहराइयाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
हाँ डूबे एक दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर
है दिल में धुंआ
रह जाएगा क्या, जो बह गए यहाँ
चल बह जाएं यहाँ
हो जाएगा क्या, जो खो गए यहाँ
चल खो जाए यहाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
हाँ डूबे एक दूजे में यहाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
उफ़ ये गेहराइयाँ
हाँ डूबे, हाँ डूबे
हाँ डूबे एक दूजे में यहाँ
है साँसों में समंदर
है दिल में धुंआ
0 Comments