दिल तुझको चाहे Dil Tujhko Chahe Song Lyrics In Hindi

 दिल तुझको चाहे Dil Tujhko Chahe Song Lyrics In Hindi

लफ़्ज़ों में क्या कहना
आँखों से तू पढ़ लेना
दिल तुझको चाहे बेपनाह

होठों से ये क्या कहना
साँसों में तू सुन लेना
दिल तुझको चाहे बेपनाह

तेरी गलियों में आके
तेरी खिड़की पे ताके
खिड़की पे आजा जाने जान

तू घर की छत पे आके
कागज़ पे लिख के बता दे
कल हमको मिलना है कहाँ

लफ़्ज़ों में क्या कहना
आँखों से तू पढ़ लेना
दिल तुझको चाहे बेपनाह

शाम जो हुयी मैं तेरा
इंतज़ार करता हूँ
बेवजह तेरी गली से
रोज़ ही गुजरता हूँ

भूल से कहीं मुझे
तू मिल जाए यार हाँ
इक यही दुआ तो करके
घर से मैं निकलता हूँ

तेरी गलियों में आके
तेरी खिड़की पे ताके
खिड़की पे आजा जाने जान

तू घर की छत पे आके
कागज़ पे लिख के बता दे
कल हमको मिलना है कहाँ

देरे ना देरे ना रे ना
देरे ना देरे ना रे ना
देरा रे रारे दरे रा

नि नि सा सा सा
नि नि सा सा सा
रे सा रे सा रे
सा सा गा रे सा

नि नि सा सा सा
नि नि सा सा सा
पा गा मा रे गा रे गा

Post a Comment

0 Comments