रब्बा रब्बा आई लव यू Rabba Rabba I Love You Song Lyrics In Hindi

 रब्बा रब्बा आई लव यू Rabba Rabba I Love You Song Lyrics In Hindi

क्या करू क्या करू
क्या करू क्या करूँ
जीने को मरने को
मरने को जीने को
हंसने को रोने को
रोने को हंसने को
क्या क्या करने को
दिल चाहे क्या करू
क्या करू क्या करूँ

तुझको मैंने चाहा
तुझको मैंने सोचा
तुझको मैंने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू

हाय रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे आई लव यू
ओय रब्बा रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा मेरे आई लव यू
रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे थैंक यू

आरजू आरजू ओ मेरी आरज़ू
रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे आई लव यू
रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे थैंक यू

दिल चाहे तोड़ के तारे
मैं झूमके तेरे बना दू
चुन चुन के फूल मैं सारे
ज़ुल्फो में तेरी लगा दूं

दिल चाहे तोड़ के तारे
मैं झूमके तेरे बना दूँ
चुन चुन के फूल मैं सारे
ज़ुल्फो में तेरी लगा दूं
 
ले आओ मैं चाँद चुरा के
बिंदिया की जगह लगा दूं
हो ख्वाबो की गलियों में
तुझको मैंने ढूंढा
तुझको मैंने सोचा
तुझको मैंने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू

रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे आई लव यू
हाए रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे आई लव यू
रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे थैंक यू

तेरा मुखड़ा चमक रहा है
हर गुंचा चटक रहा है
ओ तेरी चूड़ी खनक रही है
दिल मेरा धड़क रहा है

हो तेरा मुखड़ा चमक रहा है
हर गुंचा चटक रहा है
ओ तेरी चूड़ी खनक रही है
दिल मेरा धड़क रहा है

तेरी चुनरी सरक रही है
दम मेरा अटक रहा है

हो तेरा मुखड़ा चमक रहा है
हर गुंचा चटक रहा है
ओ तेरी चूड़ी खनक रही है
दिल मेरा धड़क रहा है

तेरी चुनरी सरक रही है
दम मेरा अटक रहा है
हो मैंने अपने रब से
और नहीं कुछ मांगा
तुझको मैंने सोचा
तुझको मैंने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू

होय रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे आई लव यू
रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे थैंक यू

क्या करूँ क्या करूँ
क्या करूँ क्या करूँ
तुझको मैंने चाहा
तुझको मैंने सोचा
तुझको मैंने पूजा
पूजा मिल गई मुझे तू तू तू

रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे ई लव यू
ही रब्बा रब्बा रब्बा
रब्बा रब्बा मेरे थैंक यू

Post a Comment

0 Comments