दोस्ती करते नहीं Dosti Karte Nahin Song Lyrics In Hindi

दोस्ती करते नहीं Dosti Karte Nahin Song Lyrics In Hindi

दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है

दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है

होठों के ऊपर रुकती नहीं
पलकों के पीछे छुपती नहीं
लगती नहीं ये दिल की लगी
लग जाए तो फिर बुझती नहीं

कैसा नशा है इस प्यार का
दिल जिससे मदहोश हो जाते है
कुछ लोग गाते है झुमके
कुछ लोग खामोश हो जाते है

ये ख़ामोशी इक दिन
शायरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है

चलते है जादु यु प्यार के
सब लोग हैरान हो जाते है
जो प्यार करते है कहते नहीं
चुपके से क़ुर्बा हो जाते है

दिल में किसी की रहती है याद
होठों पे रेहता है कोई नाम
क़ुर्बान जाए इस प्यार में इस
प्यार को हम सबका सलाम

प्यार की पहली नज़र
आखरी बन जाती है
दोस्ती करते नहीं
दोस्ती हो जाती है
दोस्ती बढ़ जाए तो
आशिक़ी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है

ये ख़ामोशी इक दिन
शायरी बन जाती है
आशिक़ी बढ़ जाए तो
बंदगी बन जाती है
प्यार की पहली नज़र
आखरी बन जाती है
प्यार की ये मौत भी
ज़िन्दगी बन जाती है

Post a Comment

0 Comments