तू सोणी कूड़ी Tu Soni Kudi Song Lyrics In Hindi
ओ तू सोणी कूड़ी
ओ जादू की पूड़ी
ओ तू बनके गुड्डी
ओ दिल ले के उड़ी
कटके इस आँख मिचौली में
तू गिरेगी मेरी झोली में
अच्छी सूरत है चीज़ बुरी ओ ओ
ओ तू सोणी कूड़ी
ओ जादू की पूड़ी
ओ तू बनके गुड्डी
ओ दिल ले के उड़ी
डांस डांस डांस तो
द बीट्स ऑफ़ भांगड़ा
पंप पंप पंप पंप पंप द भागड़ा
डांस डांस डांस तो
द बीट्स ऑफ़ भांगड़ा
पंप पंप पंप पंप पंप द भागड़ा
मत समझ तू मुझको बेगाना
तेरा आशिक़ हूँ मैं दीवाना
तेरा कजरा हूँ तेरा गजरा हूँ
तेरा झुमका हूँ तेरा ठुमका हूँ
तू बरखा है मैं बादल हूँ
हाँ ठीक कहा मैं पागल हूँ
तेरा पीछा नहीं मैं छोड़ूगा
ये फूल तो मैं ही तोड़ूगा
लट्टू की तरह मैं घूमूँगा
तेरे क़दमों को मैं चूमूँगा
कल परसो में या बरसों में
ले जाऊंगा तुझको सरसों में
तेरे नाम से मेरा नाम जुड़ा
तेरी जान से मेरी जान जुड़ी ओ
ओ तू सोनी कुड़ी
ओ जादू की पूड़ी
ओ तू बनके गुड्डी
ओ दिल ले के उड़ी
मैं हीरो हूं या जोकर हूँ
कुछ भी हूँ तेरा नौकर हूँ
तू चलती है क्यों सड़कों पर
आ तुझे बिठा लो पलको पर
दिल आने दे दिल जाने दे
हम दोनों को मिल जाने दे
गिर जाएगी दीवार ना बन
तू लड़की है तलवार ना बन
मैंने तेरा हाथ भी देखा है
उसमे मेरे प्यार की रेखा है
कुड़िया ते वेखिया ने बढ़िया
पर तूने लगा दी हथकड़िया
मेरा चैन गया वापस ना मुड़ा
मेरी नींद गयी वापस ना मुड़ी
ओ तू सोनी कुड़ी
ओ जादू की पूड़ी
ओ तू बनके गुड्डी
ओ दिल ले के उड़ी
कटके इस आँख मिचोली में
तू गिरेगी मेरी झोली में
अच्छी सूरत है चीज़ बुरी ओ ओ
ओ तू सोनी कुड़ी
ओ जादू की पूड़ी
ओ तू बनके गुड्डी
ओ दिल ले के उड़ी
0 Comments