उड़े जब जब जुल्फें तेरी Uden Jab Jab Zulfen Teri Song Lyrics In Hindi

 उड़े जब जब जुल्फें तेरी Uden Jab Jab Zulfen Teri Song Lyrics In Hindi

हो ओ उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओ
उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले जींद मेरिये
 
ओ जब ऐसे चिकने चेहरे
ओ जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले जींद मेरिये

हो ओ रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओ
रुत प्यार करन की आई
हो रुत प्यार करन की आई
की बेरियों के बेर पक गए
की बेरियों के बेर पक गए जींद मेरिये

कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गए
के तक तक नैन थक गए जींद मेरिये
 
हो उस गाँव पे सवार कभी सजके
हो उस गाँव पे सवार कभी सजके हो ओ
उस गाँव पे सवार कभी सजके
उस गाँव पे सवार कभी सजके
के जहां मेरा यार बसता
के जहां मेरा यार बसता जींद मेरिये

पानी लेने के बहाने आजा
हो पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रस्ता
के तेरा मेरा इक रस्ता जींद मेरिये

ओ ओ तुझे चाँद के बहाने देखु
हो तुझे चाँद के बहाने देखु हो ओ
तुझे चाँद के बहाने देखु
ओ तुझे चाँद के बहाने देखु
तू छत पर आजा गोरिये
तू छत पर आजा गोरिये जींद मेरिये

अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
हो अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे
के चाँद बैरी छिप जाने दे जींद मेरिये

हो ओ तेरी चाल है नागन जैसी
हो तेरी चाल है नागन जैसी हो ओ
तेरी चाल है नागन जैसी
हो तेरी चाल है नागन जैसी
री जोगी तुझे ले जाएंगे
री जोगी तुझे ले जायेंगे जींद मेरिये

जाए कही भी मगर हम सजना
हो जाए कही भी मगर हम सजना
ये दिल तुझे दे जायेंगे
ये दिल तुझे दे जायेंगे जींद मेरिये

Post a Comment

0 Comments