हर दिल जो प्यार करेगा Har Dil Jo Pyar Karega Sad Song Lyrics In Hindi
उसे हसना भी होगा
उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा
उसे खोना भी होगा
सुबह शाम तन्हाई
में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
लेके हसि होठों पे
आँखों में भरके पानी
सच्ची मोहब्बत वो है
जो हँसके देदे क़ुर्बानी
उसे रुकना भी होगा
उसे चलना भी होगा
उसे बुझना भी होगा
उसे जलना भी होगा
पीढ़ पराई भी
वो छूपके सहेगा
पेड़ो की हर डाली पे
फूल कहाँ कोई खिलता है
सबको यहाँ मनचाहा
हाय प्यार कहाँ मिलता है
तन्हाई में होगा
शेहनाई में होगा
कभी अपनों में होगा
परछाई में होगा
कांटों की राहों पे भी
हँसके चलेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
0 Comments