एक गरम चाय की प्याली Ek Garam Chai Ki Pyali Song Lyrics In Hindi
एक गरम चाय की प्याली हो
कोई उसको पिलाने वाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाए तो मिट जाए हर गम
तारारम पम तारारम पम….
सुबह सुबह मैं निकलूँ
घर से चूम के उसकी आँखें
हर लम्हा बस याद करूँ
उसकी चाहत की बातें
हे सुबह सुबह मैं निकलूँ
घर से चूम के उसकी आँखें
हर लम्हा बस याद करूँ
उसकी चाहत की बातें
उसके लिए हो जीना मरना
और भला क्या मुझको करना
मेरे लिए खुशहाली हो
उसके बिना सब खाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाए तो मिट जाए हर गम
तारारम पम तारारम पम….
रात को जब मैं वापस आऊँ
वो दरवाज़ा खोले
लेके मुझको बाहों में
लव यू डार्लिंग बोले
रात को जब मैं वापस आऊँ
वो दरवाज़ा खोले
लेके मुझको बाहों में
लव यू डार्लिंग बोले
सजके मेरे सामने आये
सारे दिन की थकन मिटाए
उसकी अदा निराली हो
वो मेरी घरवाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाए तो मिट जाए हर गम
तारारम पम तारारम पम…
एक गरम चाय की प्याली हो
कोई उसको पिलाने वाली हो
चाहे गोरी हो या काली हो
सीने से लगाने वाली हो
मिल जाए तो मिट जाए हर गम
तारारम पम तारारम पम….
0 Comments