बेहरी दुनिया Behri Duniya Song Lyrics In Hindi
हाँ..
तुझे नज़दीक से देखा तो
लगा मौला साथ में बैठा है
हाँ मैं खुदको भूल गया
तेरा एहसास ही ऐसा है
शायद मैं कर ना पाउँ
चलो कोशिश करता हूँ
तुम्हारी तारीफ में
थोड़ी शायरी हो जाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
तो दुनिया बहरी हो जाए
हाँ..
हम साथ में बेठे तो
ये बात ख़तम ना हो
तुम हो मेरी बाहों में
ये रात ख़तम ना हो
हाँ चोट लगे तुझे
दर्द हो मुझे
इश्क़ में हम दोनो
इतना खो जायें
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनो बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनों बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
तेरी इन ज़ुल्फो में
क़ैद मैं होना चाहूं
गले लगके मैं तेरे
साथ में सोना चाहूं
साथ में सोना चाहूं
तू मेरे सपनो में आना
हाँ रात को चुपके से
हमें नज़र लगाने वाली
जब ये दुनिया सो जाए
हमें नज़र लगाने वाली
जब ये दुनिया सो जाए
तू मिले ना मिले
अल्लाह पे छोड़ा है
तेरे से पहले दिल मेरा
कितनो ने तोड़ा है
कितनों ने तोड़ा है
प्रीत सुख ये तूने
कैसा जादू कर दिया
दिल तुम्हे चाहने के इलावा
कुछ और ना कर पाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनों बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनों बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
खुदा करे के मोहोब्बत
इतनी गेहरी हो जाए
जब हम दोनों बात करे
तो दुनिया बहरी हो जाए
0 Comments