मुस्कुराहट Muskurahat Song Lyrics In Hindi
मुस्कुराहट को भी आने पे
मज़ा आने लगे
गम को भी इतनी ख़ुशी दो
वो मुस्कुराने लगे
मुस्कुराहट को भी आने पे
मज़ा आने लगे
गम को भी इतनी ख़ुशी दो
वो मुस्कुराने लगे
उदासियों तले हैं
मुस्कुराहटें दबी
ज़रा से होंठ हिलाओ
तुम्हें दिखेंगी अभी
उसको देखो जो तुम्हें
ज़िन्दगी दिखाने लगे
गम को भी इतनी ख़ुशी दो
वो मुस्कुराने लगे
मुस्कुराहट को भी आने पे
मज़ा आने लगे
गम को भी इतनी ख़ुशी दो
वो मुस्कुराने लगे
मुस्कुराहट को भी आने पे
जो ज़्यादा देर तलक
दिल ना मुस्कुराएगा
अदाएं सारी धड़कने की
भूल जाएगा
दिल से कह दो बेवजह
हसने और हसाने लगे
गम को भी इतनी ख़ुशी दो
वो मुस्कुराने लगे
मुस्कुराहट को भी आने पे
0 Comments