कसम Kasam Song Lyrics In Hindi
तू मेरी ज़िंदगी है
तू मेरी हर खुशी है
गर साथ तेरा छूटा तो
मैं जी ना पाऊँगी
तुझे देखना इबादत
अब बन गयी है मेरी
गर मेरा दिल ये टुटा
तो मैं जी ना पाऊँगी
चाहे जमाना जितने करले सितम
तेरा साथ छोड़ेंगे ना मरकर भी हम
चाहा है तुझको चाहते रहेंगे सनम
खायी है हमने तेरे सर की कसम
चाहा है तुझको चाहते रहेंगे सनम
खायी है हमने तेरे सर की कसम
सुबह शाम कटते है यादो में तेरी
मेरी सारी जन्नते है बाहो में तेरी
कुछ तेरे जैसी ही हालत है मेरी
अब तो हर कदम पे जरुरत है तेरी
दो जिस्म है लेकिन एक जान है हम
तू ही है मेरा साथी तू ही हमदम
चाहा है तुझको चाहते रहेंगे सनम
खायी है हमने तेरे सर की कसम
चाहा है तुझको चाहते रहेंगे सनम
खायी है हमने तेरे सर की कसम
चाहा है तुझको चाहते रहेंगे सनम
खायी है हमने तेरे सर की कसम
0 Comments