पिया रंगीला Piyaa Rangeela Song Lyrics In Hindi

 पिया रंगीला Piyaa Rangeela Song Lyrics In Hindi

“ये सच है के दिल को आपसे शिकायत है
मगर ये भी उतना ही सच है के
दिल को आपसे बेपनाह मोहब्बत है”

मेरा पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना

इश्क़ विश्क़ प्यार व्यार
पहली बार का इकरार
धीरे धीरे होता है
ये जाने ना

मेरा पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना

समझें ना समझें वो
मेरी परेशानियाँ
मेरा पिया करता है
बड़ी शैतानियाँ

उसके साथ में रेह ना सकूँ
उसके बिना भी जी ना सकूँ
उलझी है मेरी ज़िंदगानियाँ

इश्क़ विश्क़ प्यार व्यार
पहली बार का इकरार
धीरे धीरे होता है
ये जाने ना

मेरे पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरे पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना

जब भी देखें वो मुझको
दिल संभल ना पाता है
पिया के बाज़ार में
दिल मचल ही जाता है

उसके इश्क़ की कोई हद नही
उसकी हर अदा बेहद हँसी
उसकी ज़िद्द पे मेरा बस चले नही

इश्क़ विश्क़ प्यार व्यार
पहली बार का इकरार
धीरे धीरे होता है
ये जाने ना

मेरे पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरे पिया बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
ये बात मेरी माने ना

Post a Comment

0 Comments