लॉस्ट Lost Song Lyrics In Hindi
मैंने कॉमा जिसको समझा,
वो तो लग रहा है फुल स्टॉप सा
तूने बैटिंग खुद ही कर ली,
जाने किया तूने टॉस कहाँ
जो इजी बॉल है,
समझी मुँह पे आयी वो फुल टॉस सा
कहने का ये मतलब है,
तेरे जाते ही हूँ लॉस्ट सा
मैं चैन सारा दे कर,
बस तकलीफें मैंने खरीदी
मैं सच्ची बोलूं,
पागल हो गया हूँ सुनके अरिजीत
सोचा तू थी घर ही की,
पर निकली तू अतिथि
अकेला रेहना भाए
अब करीब नही है करीबी
सुबह से मैं पी रहा हूँ
पर अभी भी मुझे चढ़ी नहीं
भारी मेरा सर है
क्युकी हावी शायद शनिजी
तेरा टॉपिक जब भी आता है
तो हो जाता हूँ अनइजी
अंदर जलके, बहार सबसे
बोलो मुझे पड़ी नहीं
सरे आंसर मेरे पास ही है,
जानके कर नहीं पा रहा हूँ सोल्व मैं
एक बार में खत्म कर सकता हूँ
Par but I think I like installments
I know क्या सही है मेरे लिए,
पर ले नहीं पा रहा हूँ कॉल मैं
किसी ने सोचा था की
ब्रेकअप के गाने करेगा जॉन विक
क्यूँ मैं ऐसे रूठा सा,
डूबा सा, सूखा सा, छुपा सा,
टूटा सा खोया रहूँ
बातें सारी, तू बता
सुबह से क्यूँ भला, हो खफा,
बैठे मैं आहें भरू
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
शायद अच्छा लग रहा है मुझे,
I’m tripping on this pain now
ये मौसम इतना मनहूस क्यों है?
I think it’s gonna rain now
दिल की प्लानिंग फेड हो रही है,
I’m thinking from my brain now
I’m drained now, thak gaya hoon,
I just want to break this chain now
बॉडी काफी स्ट्रांग है,
बीटा दिल से थोड़ा वीक हूँ
शुरू में काफी फ़ाटी थी,
पर अब लगता है ठीक हूँ
वही गलतियों को दोहराता हू,
पर ऐसा नहीं कि सीख लु
तुझे कुत्ते जैसे मिस कर रहा हूँ,
I know you’re missing me too
मेरे सोच के योजना फ्लॉप हुआ,
और ये अफ़सोस तो दिल के है स्ट्रोक से
अब ये रोज़ का, बोतल, वोडका,
छोकरा, जोक सा, हौसला खोजता
सारे सारे दोस्त का रोकना टोकना कोसना,I
SS चोट का नहीं कोई टोटका
सुन तेरे होंठ का डोज तो डोप था,
मैं तो बस टोटला ना कोई होश ना
I’m a rockstar, you’re a rose flower,
हाथ में मेरे मोगरा था अब है पोखराज,
तर्को मुझे रोकना था ना जब मैं रॉंग था
अब मेरे शोक को आके थोडा सोक जा
मैं तो बेबी रूतला लोथड़ा गोस्थ का
पहले तो मै ठूँस था, अब सॉफ्ट सा ढ़ोकला
सच्ची तूने बहुत सहा जब मैंने ने कहा,
अब लॉस्ट हूँ रोज़ यहाँ
अब सारे सारे दिन,उन यादों के बस ग्लिम्पसे,
बस करे मुझे पिंच, ये कैसे मैं सहु
ये कहती मुझे विंड, और देती मुझे चिल्स
की आने वाली ज़िन्दगी तेरे बिन न हो
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
Baby I’m just so lost, I’m just so lost
0 Comments