कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे Koi Jab Tumhara Hriday Tod De Song Lyrics In Hindi

कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे Koi Jab Tumhara Hriday Tod De Song Lyrics In Hindi

कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे
तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे

अभी तुम को मेरी ज़रूरत नहीं
बहोत चाहने वाले मिल जायेंगे
अभी रूप का एक सागर हो तुम
कँवल जितने चाहोगी खिल जायेंगे
दर्पण तुम्हें जब डराने लगे
जवानी भी दामन छुड़ाने लगे

तब तुम मेरे पास आना प्रिये
मेरा दर झुका है, झुका ही रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे

कोई शर्त होती नहीं प्यार में
मगर प्यार शर्तों पे तुमने किया
नज़र में सितारे जो चमके ज़रा
बुझाने लगीं आरती का दीया
जब अपनी नज़र में ही गिरने लगो
अंधेरों में अपने ही घिरने लगो

तब तुम मेरे पास आना प्रिये…
ये दीपक जला है जला ही रहेगा
तुम्हारे लिए
कोई जब तुम्हारा ह्रदय तोड़ दे
तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे

Post a Comment

0 Comments