दर्द-ए-दिल की दवा Dard E Dil Kii Dawwa Song Lyrics In Hindi

 दर्द-ए-दिल की दवा Dard E Dil Kii Dawwa Song Lyrics In Hindi

बार बार तुझे देखता रहूँ
येहि जुस्तुजु है
तुझे जी भर के
प्यार करने की आरज़ू है

है मेरी सक्शियत
तेरा ही नाम
दूर ही इक पल भी तुझसे
रहा जाए ना

मेरी आँखों में तेरा चेहरा है
मेरी धड़कन पे तेरा पेहरा है
जहा जाऊ मैं दिल अकेला है
तेरी यादों का एक मेला है

मेरे लम्हे लम्हे पे
तेरा बसेरा है
मेरा अपना वजूद
अब तो ना मेरा है

है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

मेरे अरमानों की
बरसात तुझसे है
सुबह शाम मेरे ये
दिन रात तुझसे है

मेरा आईना मुझसे
बस यही केहता है
तू ही बस इक तुहि
मुझमे रेहता है

है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

मेरी मोहब्बत को
आबाद रखना तुम
तुझ बिन अधूरा हूँ
ये याद रखना तुम

मेरा इश्क़ मेरी चाहत
तुम बस निभा देना
कभी दूर जाकर तुम
हमें ना सज़ा देना

है जुदा सबसे
तेरा मेरा सिलसिला
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू ही इक प्यार मेरा
खुदा है गवाह
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

तू मेरा यार
तू ही मेरा हमनवा
तेरी चाहत मेरे
दर्द-ए-दिल की दवा
दर्द-ए-दिल की दवा

Post a Comment

0 Comments