कॉमुरम भीमुडो Komuram Bheemudo Song Lyrics In Hindi

 कॉमुरम भीमुडो Komuram Bheemudo Song Lyrics In Hindi

कॉमुरम भीमुडो
कॉमुरम भीमुडो
सूरज के शोलों से
मिलना है तुझको
मिलना है तुझको

कॉमुरम भीमुडो
कॉमुरम भीमुडो
रग रग की ज्वाला सा
जलना है तुझको
जलना है तुझको

ज़ुल्मी के पैरों में
कुचला रहा हाँ
साखों से टूटा तू
पत्ता नही वो, पत्ता नही वो

ज़ुल्मी की चौखट को
घर जो कहा हाँ
फिर यह जनम तेरा
सच्चा नही हो सच्चा नही हो

कॉमुरम भीमुडो
कॉमुरम भीमुडो
सूरज के शोलों से
मिलना है तुझको
मिलना है तुझको

चाबुक चला लो ये
100–100 दफ़ा हाँ
ये खून बाघी है
ये कब डरा हाँ

इक भी जो आँखों से
आँसू गीरा ना
माटी से टूटा ये
धागा वही हो
धागा वही हो

कॉमुरम भीमुडो
कॉमुरम भीमुडो
सूरज के शोलों से
मिलना है तुझको
मिलना है तुझको

नदिया सा बहेता
वो दिल का तू लोहूँ
नदिया सा बहेता
वो दिल का तू लोहूँ

धरती माँ सुनती वो सरगम है लोहूँ
माथे का है माँ के चन्दन ये लोहूँ
दिल के पर्वत ध्वज लहेरता ये लोहूँ

कॉमुरम भीमुडो
कॉमुरम भीमुडो
माटी में मिलके ही
जीना है तुझको
कॉमुरम भीमुडो

Post a Comment

0 Comments