मेहबूबा Mehbooba Song Lyrics In Hindi

मेहबूबा Mehbooba Song Lyrics In Hindi

Fu*k!

फूल सारे झड़ने लगे
ये आस सारी मरने लगे
ये रातें सारी खेलने लगे
ऐसा क्यूँ ?

तेरे बिन क्या करूँ बता
तू मिलति नि क्या तेरा पता
सजा मिली बिना जाने, क्या खता
ऐसा क्यूँ ?

ऐसा क्यूँ ?
ऐसा क्यूँ ?
ऐसा क्यूँ ?
ऐसा क्यूँ ?

सारे दिन तरसा गए सारे सामने आ गए
खालीपन क्यूँ रिझा गए अधूरा
सपने सब जल गए अपने तोह बदल गए
छोड़े ना क्यूँ मुझे मेहबूबा

महबूबा मेरी तू मैं टूटा सही हूँ
पर दूजा नहीं हूँ मेहबूबा
करे क्यूँ ना बरी तू?
तुझे ढूँढा नहीं तू
मुझे छू जा करीब हूँ मेहबूबा

मैं मर जाऊं क्या?
कुछ कर जाऊं क्या?
तेरा क़र्ज़ा हूँ क्या?
जाने जा

मैं मर जाऊं क्या?
कुछ कर जाऊं क्या?
तेरा क़र्ज़ा हूँ क्या?
जाने जा.. जाने जा

मुझे दे दे माफ़ी तू मेरी है उदासी तू
साँसें लगे फ़ासी क्यूँ
मुझे देदे माफ़ी, मुझे देदे माफ़ी

सारे दिन तरसा गए सारे सामने आ गए
खालीपन क्यूँ रिझा गए अधूरा 

Post a Comment

0 Comments