मेरे बाबा Mere Baba Song Lyrics In Hindi

 मेरे बाबा Mere Baba Song Lyrics In Hindi

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरनो में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोए तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुख में
बाबा रोए तेरे नैना

गाऊं क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली ​​मेरी रात
मेरा क्या बिगडेगा बाबा
मुझे तेरा आशीर्वाद

तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा
मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा मेरे बाबा
मेरे बाबा भोले बाबा

Post a Comment

0 Comments