मेहफूज है Mehfooz Hai Song Lyrics In Hindi
तुम तलक बस तुम तलक है
सरहद मेरी मेरा निशान
तुम मेरी खामोशिओ में
मुस्कुराने की वजाह
हर साँस की इबादत तुम्ही से
इक तू जाने इक खुदा
नजदीकियां तुझसे मेरी जो
आँखों से होती बयां
मेहफूज है मेहफूज है
तुझमे मेरा दिल मेहफूज है
मंजूर है तुझसे ये रिस्ता
सांसो में होता मेहसूस है
आँखों में दिखता हर पल तू ही तू
जिस्मो का रस्ता भले दूर है
मेहफूज है मेहफूज है
तुझमे मेरा दिल मेहफूज है
तेरे साथ में जीने को ये
एक उम्र ही काफी नहीं
एक आरज़ू मुझको तेरी
कोई आरज़ू बाकी नहीं
करने जुदा ये चाहते
अब मौत भी आती नहीं
करले यकीं अब रूह भी
तुझे छोड़ के जाती नहीं
आँखों में दिखता हर पल तू ही तू
जिस्मों का रास्ता भले दूर है
मेहफूज है मेहफूज है
तुझमे मेरा दिल मेहफूज है
मंजूर है तुझसे ये रिस्ता
सांसो में होता महसूस है
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म
0 Comments