रब ने मिलायी धड़कन Rab Ne Milayi Dhadkan Song Lyrics In Hindi

 रब ने मिलायी धड़कन Rab Ne Milayi Dhadkan Song Lyrics In Hindi

सुना है प्यार धड़कनों से बना होता है
उसकी हर आहट में चाहत का नशा होता है
वो लम्हा बना लो मुझे जो गुजर कर भी तुम्हारा रहे
उतर जाओ मेरे दिल में इस कदर की धड़कनों का एहसास है
हैप्पी एनिवर्सरी

ये ज़मीन आसमां
दो जहाँ सब गवा हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल खुशनुमा हो गए
 
रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम-ए- बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा
 
साँसों को चुम के
धड़कन पिघल गयी
चाहत का रंग चढ़ा
दुनिया बदल गयी

नींदों का सिलसिला
आँखों से दूर है
देखा है जब से तुझे
तेरा सुरूर है

ये हवा ये फ़िज़ा
ये शमा सबनुमा हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल लासना हो गए

रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम-ए- बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए
 
निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

निभाने लगी धड़कन धड़कन
जताने लगी धड़कन धड़कन
गाने लगी धड़कन धड़कन
इश्क़ तेरा

पलकों को थाम के
सपने सवार दूँ
अपनी निगाहों से
सदका उत्तर दूँ

तेरे दीदार से
दिल को क़रार दूँ
आजा मेरे रूबरू
इन्तहा-ए-प्यार दूँ


 
इश्क़ के नूर में
डूब के पश्मीना हो गए
धड़कन के धागे बंधे
दोनों दिल लाईना हो गए

रेहनुमा हुए
इश्क़ के नाम-ए- बेवफा हो गए
दो लम्हे मिले
मिलके एक दास्तान हो गए

रब ने मिलायी है ये धड़कन
दिलो की सजाई है ये धड़कन
देती है गवाई हर धड़कन धड़कन

रब ने मिलायी है ये धड़कन
दिलो की सजाई है ये धड़कन
देती है गवाई हर धड़कन धड़कन

Post a Comment

0 Comments