बूँद बूँद Boond Boond Song Lyrics In Hindi

 बूँद बूँद Boond Boond Song Lyrics In Hindi

बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ

इस तरह आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ

बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ

हम्म रहती है अब तो
लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के
तू शामो सुबाह

हम्म रहती है अब तो
लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के
तू शामो सुबाह

बेखबर हूँ मैं
इस बात से
क्यूँ सुकून मिलता
तेरे साथ से

खुद की हसरतों में
शामिल हो रहा हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ

इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ

तू मिला तो मुझको
हासिल सब हुआ है
हुयी कुबूल मेरी
शायद कोई दुआ है

भीगने लगी हूँ
बारिशों में तेरी
तुमपे आ थमी है
ख्वाहिशें ये मेरी

पाके तुझे मैं
कामिल हो रही हूँ
इश्क़ की मैं शायद
काबिल हो रही हूँ

इस तरहा आज कल मैं
तेरी हो रही हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ

बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ

Post a Comment

0 Comments