बूँद बूँद Boond Boond Song Lyrics In Hindi
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
इस तरह आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
हम्म रहती है अब तो
लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के
तू शामो सुबाह
हम्म रहती है अब तो
लबों पे सदा
अल्फ़ाज़ बन के
तू शामो सुबाह
बेखबर हूँ मैं
इस बात से
क्यूँ सुकून मिलता
तेरे साथ से
खुद की हसरतों में
शामिल हो रहा हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
तू मिला तो मुझको
हासिल सब हुआ है
हुयी कुबूल मेरी
शायद कोई दुआ है
भीगने लगी हूँ
बारिशों में तेरी
तुमपे आ थमी है
ख्वाहिशें ये मेरी
पाके तुझे मैं
कामिल हो रही हूँ
इश्क़ की मैं शायद
काबिल हो रही हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरी हो रही हूँ
इस तरहा आज कल मैं
तेरा हो रहा हूँ
बूँद बूँद खुद से
खाली हो रहा हूँ
0 Comments