तुम दिल में हो मेरे Tum Dill Meinn Ho Mere Song Lyrics In Hindi
“तेरा इंतजार बड़ी शिद्दत से कर रही है
मेरी मोहब्बत की सरगर्मियां
तेरे मेरे फासलों के बीच
छुपी हुई है बहोत सी नज़दीकियाँ”
नशी मन हुए है
तेरी यादों के घेरे
नशी मन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
तुम दिल में हो मेरे
नशी मन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए हैं
रंग गालों के मसीरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
तेरी परछाई मुझपे लेहराए
तुझको ही ढूंढ़ने मेरी तन्हाई
मेरी तन्हाई
तेरी मोहब्बत ऐसा रंग लाई
हंसते हंसते मेरी आंख भर आई
आंख भर आई
तूफ़ा बने है
मीठी धूप के सवेरे
तूफ़ा बने है
मीठी धूप के सवेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए हैं
रंग गालों के मसीरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
दिल की दीवारें तुझको ही पुकारें
तेरी राह देखूँ
बाहें मैं पसारें
बाहें मैं पसारें
धड़कनों का सागर
दर्द दिल किनारें
तेरे बिन अधूरे
सपने मेरे सारे
सपने मेरे सारे
साये हैं तेरे
मेरी अखियों के डेरे
साये हैं तेरे
मेरी अखियों के डेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
बेचैन हुए हैं
रंग गालों के मसीरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
नशी मन हुए है
तेरी यादों के घेरे
तुम दिल में हो मेरे
हाँ तुम दिल में हो मेरे
0 Comments