मिल जाते हैं Mil Jaate Hain Song Lyrics In Hindi
हे हे….
मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
हम उन्हें भूल सकते नहीं
वो हमें भूल सकते नहीं
हो मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
कौन सी चाँदनी रात में
क्या हुआ किस मुलाकात में
याद आती है जब भी कोई
बात बस बात ही बात में
जैसे रोते हैं दिल टूट के
जैसे रोते हैं दिल टूट के
ऐसे सावन बरसते नहीं
ओ मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
ग़म की नज़रों पे छाया हुआ
दर्द हँसते नज़ारों का है
दिल के बाहर है पतझड़ मगर
दिल में मौसम बहारों का है
उनकी यादों के ये फूल तो
उनकी यादों के ये फूल तो
टूट कर भी बिखरते नहीं
ओ मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
हमको ले जाएगी अब कहां
प्यार की ये गली क्या पता
भूल से हम यहां आ गए
वापसी का नहीं रास्ता
इसलिए बचके चलते हैं लोग
इसलिए बचके चलते हैं लोग
इस गली से गुज़रते नहीं
ओ मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
किस तरफ़ किसको आवाज़ दें
कौन जाने कहां रेह गया
रात ग़म की गुज़रती गई
ये अंधेरा यहां रेह गया
हम जहां हैं वहां आजकल
हम जहां हैं वहां आजकल
चाँद सूरज निकलते नहीं
मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
हम उन्हें भूल सकते नहीं
वो हमें भूल सकते नहीं
हो मिल जाते हैं जो प्यार में
मरके भी वो बिछड़ते नहीं
0 Comments