साजन साजन तेरी दुल्हन Sajan Sajan Teri Dulhan Song Lyrics In Hindi

 साजन साजन तेरी दुल्हन Sajan Sajan Teri Dulhan Song Lyrics In Hindi

चांदनी रात तारों की बारात है
दिल की मेहफ़िल सजाने में
क्या देर है, क्या देर है
धड़कने दिल की शहनाईयाँ बन गयी
अब तो साजन के आने में
क्या देर है, क्या देर है

मेरी जिन्दगी मेरा प्यार
याद आ रहा है
आने वाला है जो
वो याद आ रहा है

साजन साजन तेरी दुल्हन
तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में
मेहँदी तू ही रचा जा

साजन साजन तेरी दुल्हन
तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में
मेहँदी तू ही रचा जा
आजा, आजा, आजा

हो मेरी जिन्दगी मेरा प्यार
याद आ रहा है
आने वाला है जो वो
याद आ रहा है

साजन साजन तेरी दुल्हन
तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में
मेहँदी तू ही रचा जा
आजा, आजा, आजा..

पायल काजल कंगन दामन
सारे तुझे बुलाये
आजा साजन आजा तेरे
अपने तुझे बुलाये
आजा, आजा, साजन आजा

मेरे मेहबूब मेरे हमसफर
तुझको क्या पता
है तुझे क्या खबर
एहसान तेरे
कितने है मुझ पर
रब पे यकीं है जितना
उतना है तुझ पर
आजा, आजा, आजा

मेरा मेहबूब मेरा सनम आ रहा है
हम तो मर ही चुके थे
फिर जनम आ रहा है

साजन साजन तेरी दुल्हन
तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में
मेहँदी तू ही रचा जा
आजा, आजा, आजा..

चुनरी मेरी रंगी हुयी है
तेरे रंग से साजन
आकर रंग दे मेरा अंग अंग
अपने रंग से साजन
आजा, आजा, साजन आजा

तुमसे वफाये बहोत मैं करुँगी
कसम तेरी अब ये दिल
किसी को ना दूँगी
आ तुझे बता दूँ
मेरे दिल में क्या है
दिल लेने वाले तुझे
जान अपनी दूंगी
आजा, आजा, आजा

धड़कने बढ़ रही है
वो करीब आ रहा है
खुशनसीबी बनके मेरा
वो नसीब आ रहा है

साजन साजन तेरी दुल्हन
तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में
मेहँदी तू ही रचा जा

चांदनी रात तारों की बारात है
दिल की मेहफ़िल सजाने में
क्या देर है, क्या देर है
धड़कने दिल की शेहनाईयाँ बन गयी
अब तो साजन के आने में
क्या देर है, क्या देर है..

Post a Comment

0 Comments