अब तेरे दिल में तो Ab Tere Dil Mein To Song Lyrics In Hindi

 अब तेरे दिल में तो Ab Tere Dil Mein To Song Lyrics In Hindi

अब तेरे दिल में हम आ गए, तो
तेरे दिल में रहेंगे, तो
तुझे अपना कहेगे, झूठा आ

कसम की कसम
हम तेरे है हम
बात मेरी मान
झुठे नहीं हम

दिल है दिल दिल
दिल है ये मेरा
तो तो तो तो तो
तेरा घर ये नहीं है
तो तो तो तो तो
जगह खाली नहीं है, झूठी आ

कसम की कसम
हम तेरे है हम
बात मेरी मान
झुठे नहीं हम, तो

अब तेरे दिल में हम आ गए, तो
तेरे दिल में रहेंगे तो
तुझे अपना कहेगे, झूठा आ

अगर तू कहे तो
तेरे नाम लिख दू
अगर तू कहे तो
तेरे नाम लिख दू
मै अपने हज़ारो जनम
वहां अपनी धड़कन बिछा दू
जहा तू मेरी जान रखे कदम

तेरी धड़कने है
धड़कती है धड़के
तेरी धड़कने है
धड़कती है धड़के
दिल इसमें मेरा क्या करे
तेरा दिल है घायल
दीवाना है पागल
जो मरता है मुझपे मरे

तू ना मिली मर जाऊंगा सनम
तो तो तो तो तो
जान जायेगी मेरी
तो तो तो तो तो
ज़िन्दगी तू है मेरी, झूठा आ

कसम की कसम
हम तेरे है हम
बात मेरी मान
झुठे नहीं हम तो
अब तेरे दिल में हम आ गए, तो
तेरे दिल में रहेंगे, तो
तुझे अपना कहेगे

ये हाथों की मेहंदी
ये आँखों का काजल
ये हाथों की मेहंदी
ये आँखों का काजल
दीवाना करे क्यू हमें

यही आरज़ू है के अब
ज़िन्दगी भर तुझे देखते ही रहे

ये बिंदिया ये मेहंदी
ये काजल ये आँचल
ये बिंदिया ये मेहंदी
ये काजल ये आँचल
तेरे वास्ते तो नहीं
तू दीवाना पागल है
थोड़ा अनाड़ी है
जा जा रे जा तू कही

दिल में तेरी तस्वीर है
तो तो तो तो तो
तेरी पूजा करेंगे
तो तो तो तो तो
हाँ तुझे देखा करेगे, झूठा आ

कसम की कसम
हम तेरे है हम
बात मेरी मान
झुठे नहीं हम, तो

अब तेरे दिल में हम आ गए, तो
तेरे दिल में रहेंगे, तो
तुझे अपना कहेगे, झूठा आ

तुझे चाहते थे तुझे चाहते है
तुझे चाहते थे तुझे चाहते है
तुझे चाहते ही रहेंगे
दिल जो है तेरा
सनम घर है मेरा
यहाँ आते जाते रहेंगे

ये बंधन की डोरी
बंधी है तुम्ही से
ये बंधन की डोरी
बंधी है तुम्ही से
तुम्हीं से ही बंधी रहेगी

तुम्ही से शुरू है येही ख़त्म होगी
दिल की कहानी मेरी
इक दूजे के दिल में आ गए
हम हम हम हम हम
इक जान अब हो गए
हम हम हम हम हम
कभी हम ना हो जुदा
हम्म ला ला ला

आ परबत उड़ जायेगे
सागर सूख जायेगे
तुम हमको भूल ना पाओगे
हम तुमको भूल ना पायेंगे
मिट जाना मर जाना इसी का नाम है
आरजू आरजू
आरजू आरजू आरजू आरजू आरजू

Post a Comment

0 Comments