अब के बरस Ab Ke Baras Song Lyrics In Hindi
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तेरी प्यासों मे पानी भर देंगे
अब के बरस तेरी चुनर को धानी कर देंगे
अब के बरस
ये दुनिया तो फानी है हो
बेहता सा पानी है हो
तेरे हवाले ये ज़िंदगानी
ये ज़िंदगानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
धरती की रानी
दुनिया की सारी दौलत से
इज़्ज़त हम को प्यारी
मुट्ठी मे किस्मत है अपनी
हमको मेहनत प्यारी
मिट्टी की कीमत का जग में
कोई रतन नही है
ज़िल्लत के जीवन से बत्तर
कोई कफ़न नही है
देश का हर दीवाना अपने
प्राण चीर कर बोला
बलिदानों के खून से अपना
रंग लो बसंती चोला
अब के हमने जानी है हो
अपने मन में ठानी है हो
हमलावरो की ख़त्म कहानी
ख़त्म कहानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
सुख सपनो के साथ हज़ारों
दुख भी तूने झेले
हंसी खुशी से भीगे फागुन
अब तक कभी ना खेले
चारों ओर हमारे बिखरे बारूदी अफ़साने
जलती जाती शम्मा जलते जाते हैं परवाने
फिर भी हम ज़िंदा हैं
अपने बलिदानों के बाल पर
हर शहीद फरमान दे गया
सीमा पर जल जल कर
यारों टूट भले ही जाना
लेकिन कभी ना झुकना
कदम कदम पर मौत मिलेगी
फिर भी तुम ना रुकना
बहोत सेह लिया अब ना सहेंगे
सीने भड़क उठे है
नस नस में बिजली जागी है
बाज़ू फ़ड़क उठे हैं
सिंहासन की खैर करो
ज़ुल्मो के ठेकेदारों
देश के बेटे जाग उठे
तुम अपनी मौत निहारो
अंगारो का जश्न बनेगा
हर शोला जागेगा
बलिदानों की इस धरती से
हर दुश्मन भागेगा
हमने कसम निभानी है
देनी हर क़ुर्बानी है
हमने कसम निभानी है
देनी हर क़ुर्बानी है
अपने सरों की
अपने सरों की अंतिम निशानी भर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
अब के बरस
अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे
0 Comments