मारा ठुमका Mara Thumka Song Lyrics In Hindi
पिला दे साक़ी मिला के हमको
शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुम्हे भी
अज़ाब आधा सबाब आधा
मारा ठुमका
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
मैं चिड़ी रे चिड़ी, देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की हूँ मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
आशियाना बना ले, मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के मुड़ी ना मुड़ी
मुड़ी ना मुड़ी मुड़ी ना मुड़ी मुड़ी ना मुड़ी
मार डालूँगी, ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
कोई आए भी ना, कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
पहले लैला मरेगी, फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा किया जाएगा
किया जाएगा किया जाएगा किया जाएगा
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मारा ठुमका
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
0 Comments