मुड़ मुड़ के Mud Mud Ke Song Lyrics In Hindi

 मुड़ मुड़ के Mud Mud Ke Song Lyrics In Hindi

आहा आहा..

मैंने दूर से देखा
वो तो लगी मुझे रेखा
रेखा ने भी मुझको देखा
पर ना देखा ना देखा

बोली लगते हो अच्छे घर के
सेक्सी..

मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के

वो जो नार खड़ी थी
स्टार बडी बेकार खड़ी थी
मैंने भी तो पास में जाके बोला
हम हैं हम हैं सहारनपुर के

मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के

मुड़ मुड़ के ना देख
देख मुड़ मुड़ के ना देख
मुड़ मुड़ के ना देख
देख मुड़ मुड़ के ना देख

तेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के
तेरी चुनरी सताये रानी उड़ उड़ के

मेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के
मेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के

गीता रीता मामा सीता
नाम बता तो सेनोरिटा
गुस्सा तेरा समझ नहीं आता
मैथमेटिक्स का अल्फा-बीटा

हँसती भी हो चोरी चोरी
प्यार का तुमको आये तरीका
फोटो भेजो सारी की सारी
वाई-फ़ाई लेलो लेलो फ्री का

दिल के समंदर में कश्ती घुमाते हो
तुम पक्का डूबोगे हमको यक़ीं
तुम तो शिकारी हो तीर चलाते हो
हम ऐसी बातों में आते नहीं

तेरी सोलह सोलह सोलह सोलह सोलह की जवानी है
मैं तेरा राजा और तू मेरी रानी है
गाने सुनती हो टोनी कक्कड़ के हे

एक बात बतायें
यहां हम पिघल गये
सेक्सी..

मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के
मेरी चुनरी सताये
तुझे उड़ उड़ के

वो जो नार खड़ी थी
स्टार बडी बेकार खड़ी थी
मैंने भी तो पास में जाके बोला
हम हैं हम हैं सहारनपुर के

मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के

मुड़ मुड़ के ना देख
देख मुड़ मुड़ के ना देख
मुड़ मुड़ के ना देख
देख मुड़ मुड़ के ना देख

तेरी चुनरी सताये तुझे उड़ उड़ के
तेरी चुनरी सताये रानी उड़ उड़ के

मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के
मुड़ मुड़ के ना देख
मुझे मुड़ मुड़ के

टोनी कक्कड़
नेहा कक्कड़
देसी म्यूजिक फैक्ट्री

आहा, आहा
आहा, आहा..

Post a Comment

0 Comments