ओ दिलबर यारा O Dilbar Yaara Song Lyrics In Hindi

 ओ दिलबर यारा O Dilbar Yaara Song Lyrics In Hindi

कितने वादे करते थे तुम
सोचूं तो दिल भर जाए
आंखें फिर नम हो जाती है
याद तेरी जब जब आए

नादान था जो बातो में तेरी
आके दिल को हार दिया
जिस दिल ने चाहा था तुझको
उस दिल पे क्यूं वार किया

ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा

अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शरम कभी
बिछड़ने वाले मुझको बता तू
सच में बिछड़ क्यूं जाता नहीं

अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शरम कभी
बिछड़ने वाले मुझको बता तू
सच में बिछड़ क्यूं जाता नहीं

नाम-ए-वफ़ा पे तूने यारा
धूल है झोका आंखों में
सींचे थे जिनमे प्यार के पौधे
आग लगा दी बागों में

मीर तड़पता रह गया तेरे
पेयरों पे तू पलटा नहीं
जितना अच्छा तू बना है
उतना भी तू अच्छा नहीं

ओ दिलबर यारा ओ यार
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा

तारो भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यों तेरे
रात वो अब तक गुजरी नहीं

तारो भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यों तेरे
रात वो अब तक गुजरी नहीं

तस्वीरें भी तेरी सारी
मैंने जला तो डाली है
कैसे करुं मैं इश्क ये फिर से
दिल में जगह ना खाली है

या तो आके मार दे मुझको
या यादों से हो रुखसाती
होने लगी है दिल को मेरे
तेरे चेहरे से नफ़रत

ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यार
ना मिलना दोबारा दोबारा

Post a Comment

0 Comments