यार भूखे नंगे Yaar Bhooke Nange Song Lyrics In Hindi

 यार भूखे नंगे Yaar Bhooke Nange Song Lyrics In Hindi

2 दूनी 4 मेरे यार सारे चैप्टर
झूठ भी सच बनके बोले जैसे एक्टर
2 दूनी 4 मेरे यार सारे चैप्टर
झूठ भी सच बनके बोले जैसे एक्टर

टसन में कोई कमी ना
प्यार से बोले कमीना
सभी है खाली लिफाफे बाराती

चाहे ख़ुशी या गम हो
मिले सोडा या रम जो
इन्हे हर बात पे चाहिए पार्टी
सारे फूटे करम दोस्ती की कसम
खिल्वके कराते ये पंग्गे

सारे मेरे यार भूखे नंगे
हाँ सारे मेरे यार भूखे नंगे

सारे मेरे यार भूखे नंगे
हाँ सारे मेरे यार भूखे नंगे
नीयत साफ़ पर लफंगे, अरे कसम से ये
सारे मेरे यार भूखे नंगे

खून का रिश्ता नहीं पर
खून चूसने को रहे हर घड़ी तैयार ये
ज़िंदगी बहाल करने को
असल में हाल पूछते पढ़े लिखे गंवार ये

दिल पर सवार ये, दिल पर सवार ये
हार्ड बोल बोलके ये लाड करते है
यारों के लिए दुनिया से लड़ते है
होके टल्ली जब सारे मेहफ़िल में
बातें बचपन की याद करते है
याद करते है, याद करते है

इन्ही से शिकायत इन्ही से मोहब्बत
ढोते ये पाप और कहते
हर हर गंगे!

सारे मेरे यार भूखे नंगे
हाँ सारे मेरे यार भूखे नंगे

सारे मेरे यार भूखे नंगे
हाँ सारे मेरे यार भूखे नंगे
नीयत साफ़ पर लफंगे, अरे कसम से ये
सारे मेरे यार भूखे नंगे

Post a Comment

0 Comments