पारवती बोली शंकर से Parvati Boli Shankar Se Song Lyrics In Hindi

 पारवती बोली शंकर से Parvati Boli Shankar Se Song Lyrics In Hindi

पारवती बोली शंकर से
पारवती बोली शंकर से
सुनिए भोलेनाथ जी
रहना है हर इक जनम में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दीजिये ना छोड़ेंगे
कभी हमारा हाथ जी

ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शंकर नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शंकर नाथ जी

जैसे मस्तक पे चन्दा है
गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना हे अभिनाशी
मुझे प्रेम की छाओ में

जैसे मस्तक पे चन्दा है
गंगा बसी जटाओं में
वैसे रखना हे अभिनाशी
मुझे प्रेम की छाओ में

कोई नहीं तुमसा तीनो लोको में
दसों दिशाओं में
मेहलों से ज्यादा सुख है
कैलाश की खुली हवाओं में

तुम हो जहाँ वहाँ होती है
तुम हो जहाँ वहाँ होती है
अमृत की बरसात जी
रहना है हर इक जनम में
मुझे तुम्हारे साथ जी
वचन दीजिये ना छोड़ोगे
कभी हमारा हाथ जी

ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शंकर नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शंकर नाथ जी

देव हो तुम देवो के भोले
अमर हो अंतर्यामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी
आप हमारे स्वामी हो

देव हो तुम देवो के भोले
अमर हो अंतर्यामी हो
भाग्यवान है हम त्रिपुरारी
आप हमारे स्वामी हो

पुष्प विमानो से प्यारी
हमको नंदी की सवारी जी
युगों युगों से पारवती
भोले तुमपे बलीहारी जी

जब लाओ तुम्ही लाना
जब लाओ तुम्ही लाना
द्वारे मेरे बरात जी
ओ भोलेनाथ जी

ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी

प्राण मेरे बस्ते है तुममे
तुम बिन मेरी नही गति
अग्नि कुंड में होके भशम
तुम हुई थी मेरे लिए सती

शिव बिन जैसे शक्ति अधूरी
शक्ति बिन शिव आधे है
जन्मों तक ना टूटेंगे
ये जनम जनम के नाते है

तुम ही मेरी संध्या हो गौरि
तुम ही मेरी प्रभात जी
वचन है मेरा ना छोड़ूँगा
कभी तुम्हारा हाथ जी
सदा रहे है सदा रहेंगे
गौरी शंकर साथ जी

हे गौरा पारवती
हे गौरा पारवती
जी भोलेनाथ जी
ओ शंकरनाथ जी

ओ भोलेनाथ जी ओ शम्भू नाथ जी
ओ भोलेनाथ जी ओ शंकर नाथ जी

ओ मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचू
मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मै घूम घूम के नाचु

मैं झूम झूम के नाचू
अरे घूम घूम के नाचु

मेरा भोले ओ मेरा भोला

मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मैं झूम झूम के नाचू
मेरा भोला है मेरे साथ साथ
मै घूम घूम के नाचु

ओ भोले…. नाथ जी
ओ…..
ओ शम्भू नाथ जी

Post a Comment

0 Comments