तेरी सेवा करूँगा Teri Seva Karunga Song Lyrics In Hindi

 तेरी सेवा करूँगा Teri Seva Karunga Song Lyrics In Hindi

शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा
शिव शिव महादेवा, शिव शिव महादेवा

देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणो में रेह के करूँ सेवा
देवा देवा देवा महादेवा
तेरे चरणो में रेह के करूँ सेवा

करम मेरा काम है
धरम तेरा नाम है
जिउ तेरे लिए और
तेरे लिए मरूँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा

जन्मों से तुझको ढूंढा है
इस जनम में तुझको पाया है
दूर रह ले बाबा जितना तू
संग मेरे तेरा साया है

तेरे ही होने से मेरी
ये ज़िन्दगी आज शान में
तेरे ना होने से मेरी
ये ज़िन्दगी है वीरान में


 
करम मेरा काम है
धरम तेरा नाम है
जिउ तेरे लिए और
तेरे लिए मरूँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

Shlok

तेरा नाम ही है काफी बस मेरे लिए
फिर ज़िन्दगी में कोई गम नहीं
तू जो भोलेनाथ संग खड़ा
ये भी बात कोई कम नहीं

तू ही इबादत है, तू ही चाहता है
तू ही हर पुकार है
तू ही तो राहत है, तू ही अरादत है
तू ही मेरा अधिकार है
 
करम मेरा काम है
धरम तेरा नाम है
जिउ तेरे लिए और
तेरे लिए मरूँगा

सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा
सारी उम्र तेरी सेवा करूँगा

हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा
हर हर महादेवा, हर हर महादेवा रे देवा

Post a Comment

0 Comments