तेरी आशिकी ने मारा Terri Aashiqui Ne Maarraa Song Lyrics In Hindi
“दिल के आईने मे सिर्फ़
तुम्हारा दीदार किया है
तुम सोच ना सको उतना
तुम्हें प्यार किया है..”
तेरे बिन अधूरी है
दर्द बेखुदी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरे बिन अधूरी है
दर्द बेखुदी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
भीगी भीगी रात जब
मेहके चारों ओर से
तेरी याद मुझको जोड़े
सपनों की डोर से
तेरे बिन दीवानी है
दर्द तिशनगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरे बिन अधूरी है
दर्द बेखुदी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
देखोगे जब कभी
आखें बंद करके तुम
मेरा चेहरा ही तुमको
नज़र आएगा सनम
तेरे बिन वीरान है
दर्द दिल्लगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरे बिन अधूरी है
दर्द बेखुदी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
तेरी आशिकी ने मारा
तू है ज़िंदगी मेरी
0 Comments