चिंता ना कर हिंदी लिरिक्रस

 चिंता ना कर हिंदी लिरिक्रस

तू नही तो मैं नही
मैं नही तो तू नही
सासें चलें तू है जहाँ
मैं हूँ वहीं तू नही तो मैं नही
मैं नही तो तू नही
तुझसे मेरी सासें चलें
तू है जहाँ मैं हूँ वहीं चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र मैं तेरे इश्क़ में
बेचैन रहने लगी
मैं तुझे दे डून जान
जान मेरी कहने लगी एक लम्हा भी डोर ना होंगे
एक लम्हा भी डोर ना होंगे
चाहतें ना कभी होंगी कम चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम ज़िंदगी का सफ़र चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र चल चलें हम वहाँ
रहती मोहब्बत जहाँ
तू जहाँ साथ है
है मेरी दुनिया वहाँ मेरी मंज़िल है तू
तेरी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल है तू
तेरी मंज़िल हूँ मैं
तुझपे मैं मार मिटी मैं ख़तम चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र हो चिंता ना ना ना ना
चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम
ज़िंदगी का सफ़र

Post a Comment

0 Comments