Majnu हिंदी लिरिक्रस
हो दिन रात यूँ सोचता हूँ तुझे
हासिल करूँ कैसे सनम तुझको मैं
तुझे क्या कहूं मैं
तुझे क्या कहूं मैं
कैसे जुनून है मेरा
तुझे जबसे मिला हूं सो न सका हूं
बस है ख्याल तेरा
कभी मजनू बना कभी रांझा बना हूं
ऐसा है हाल मेरा
तुझे जबसे मिला हूं सो न सका हूं
बस है ख्याल तेरा
कभी मजनू बना कभी रांझा बना हूं
ऐसा है हाल मेरा
दिल को मेरे कब ये हुआ मुझे पता न चला
सौ सौ दफा देखूं तुझे तू ही तो रब है मेरा
बुल्ले नू समझावां आईयां मैं न ते बन जाइयां
माँ मैं भुल्लेया साड्डा कहदा छड़ दे पल्ला रहियाँ
पर मैं सुनु ना, पर मैं सुनु ना
अब तो किसी की सदा
तुझे जबसे मिला हूं सो न सका हूं
बस है ख्याल तेरा
कभी मजनू बना कभी रांझा बना हूं
ऐसा है हाल मेरा
तुझे जबसे मिला हूं सो न सका हूं
बस है ख्याल तेरा
कभी मजनू बना कभी रांझा बना हूं
ऐसा है हाल मेरा
0 Comments