Wada Na Tod हिंदी लिरिक्रस

 Wada Na Tod हिंदी लिरिक्रस

हम्म हम्म…
वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे

तू मुंह न मोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुंह न मोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

नींद हमारी पिया तूने चुरायी
कहाँ छुपा है पिया तू है हरजाई
नींद हमारी पिया तूने चुरायी
कहाँ छुपा है पिया तू है हरजाई
मेरी चढ़ती जवानी तड़पे

तू मुंह न मोड़
वादा न तोड़
वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

कोई नहीं है
तेरे मेरे बिन यहाँ पे
चल बैठे छाव तले
देख वहां पे
कोई नहीं है
तेरे मेरे बिन यहाँ पे
चल बैठे छाव तले
देख वहां पे

मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुंह न मोड़
वादा न तोड़
वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

वादा निभाना होगा साजन तुझको
डोली में बिठा के
अपने घर ले जा मुझको
वादा निभाना होगा साजन तुझको
डोली में बिठा के
अपने घर ले जा मुझको

मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुंह न मोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

मेरी चढ़ती जवानी तड़पे
तू मुंह न मोड़
वादा न तोड़
तू वादा न तोड़
तू वादा न तोड़

Post a Comment

0 Comments