मेरा Mera Song Lyrics In Hindi

 मेरा Mera Song Lyrics In Hindi

Once more!

ज़िन्दगी है मसलों में अटके मत रह
तुम हँस लो मैं फासलों में रहता है के
मैं भासदों में पड़ गया तो रहना बचके
सब बैलेंस मैं सोबर वियर हूँ मैं बचके

हाँ कितने बचके गए देखता नहीं क्लॉक
थोड़ा फेम पाके बचकाने कर रेले मूनवॉक
विस्फोट होता सीन में जब गाने करूँ ड्राप
ब्लो हुए कितने हेट देके दिया मैंने जॉब

मेरा फ्लॉप आधा तेरा हिट देने की
कमा पैसा जब तक फिगर ना हो कितने की
अगर कमा लिया जाके कर बेटा नेकी
खुदा देता ताकि तू भी सोचे सबके पेट की

तेरे माँ ने वेट किया अच्छे वक़्त का जा ख़ुशी दे
बाप को आराम कभी दिखता नहीं दुखी है
मैंने किया इसलिए भाई तेरा सुखी है
समझ में नहीं आया तो फिर समझ जा बे च*तिये

भाई सुन ज़िंदगी को बदला मेरा धुन
जो था पैशन उसमें डूबा
और मैं हो गया था गुम
छोड़ा डर पीछे दिमाग को भी दिल बोला सुन सुन
गाने मेरे सुनके होगा बदन पूरा सुन्न

इतने फी हैं जितने किये सारे महँगे डील्स हैं
बड़ा बना खुद को ताकि छोटे लगे बस में
फिर भी सच लिखूं बातें बेटा चेस दे
घमंड नहीं किया कभी स्किल्स में, कभी नहीं

हाँ मेरे गाने क्लब्स तेरे क्या रोअड्स पे
12vi का बोर्ड्स फेल पोछे बिलबोर्ड पे
पन्नो पे शुरू किया आज लिखते अपन नोट्स पे
अभी इंडिपेंडेंट बेटा नहीं हूँ किसके होप्स पे

यूपीएस एंड डाउन्स आते लेकिन स्माइल नहीं छोड़ा
मान’ने का नहीं हार बनो लम्बे रेस का घोड़ा
23-30 लाख के काम बिना सोचे समझे छोड़ा
इन्हें चाहिए मेरा स्पॉट हाँ मिलेगा मेरा ला*डा

हाहाहा!

2022 आठ साल एल्बम आ रेला है
ये सिर्फ एल्बम नै है
कहानी है जो कभी भी
मैंने किसी के सामने कहा नहीं है

हाहाहा!

ये मेरा है मेरा रहेगा
ये मेरा है मेरा रहेगा
आ ये मेरा है मेरा रहेगा
ये मेरा है मेरा रहेगा

I don’t give a f*ck
तू क्या कहेगा बी*च!

Post a Comment

0 Comments