पीने के बाद सेंटी Peene Ke Baad Senti Song Lyrics In Hindi
मैं चाहूं प्राइवेसी
है फीलिंग दिल में देसी
माइंड ना करियो हरक़त
करूँ जो ऐसी वैसी
मेरी हैबिट है रँगीली
और छोरी तू शर्मीली
कभी ठंडा बर्फ से ज्यादा
कभी है माचिस की तीली
सुनले ज़रा एक तेरी ही मोहब्बत की
दिल में मेरे बजने लगी है घंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
कैसे करूँ ऐतबार
तू तो मूडी बंदा है
कभी करे ना प्यार
कभी तू इश्क़ में अंधा है
कैसे करूँ ऐतबार
तू तो मूडी बंदा है
कभी करे ना प्यार
कभी तू इश्क़ में अंधा है
झूठी झूठी झूठी
तेरी बातें हैं झूठी
24 घन्टे तेरे
मैं तो देता हूँ ड्यूटी
मदर-इन-लॉ बना लूंगा
मम्मी को तेरी
जो अभी है मेरी आंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
पीने से पहले एंटी
पीने के बाद सेंटी
बलमा तेरे प्यार की
मैं लूंगी ना गारंटी
0 Comments