Soch Liya हिंदी लिरिक्रस

 Soch Liya हिंदी लिरिक्रस

होना था जो हुआ
ऐ दिल जाने भी दे
शिक़वा किस बात का
ऐ दिल जाने भी दे

यादों के चार लम्हें
हैं तो सही
रह जाये जो अधूरा
है इश्क़ वही

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया जो सोचा कभी न

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
ओ…

अब इस दिल में मेरे
होगी धड़क थोड़ी कम
आँखों में आज इसे
होगी चमक थोड़ी कम
तेरे बिना जो सांस लूं
वो सांस होगी सितम
फ़िर भी तुझको आवाज़ दूंगा
मैं न कभी

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया

सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया

Post a Comment

0 Comments