Tumhein Mohabbat हिंदी लिरिक्रस
तेरी आँखों में झाकने वाला
तेरे होठों पे कापने वाला
तेरी बातों में बोले वाला
बाल रातों में खोलने वाला
गरम सांसों में
घुल रहा है जो
वो अकेले में मिल रहा जो
ख़्वाब में आके प्यार करता है
रोज़ सौ बार तुमपे मरता है
ख़्वाब में आके प्यार करता है
रोज़ सौ बार तुमपे मरता है
खिंच के बाजुओं में लेले जो
कान की वालियों से खेले जो
हक जताता है जो सभी तुमपे
पुछना चाहता हूं मैं तुमसे
हक जताता है जो सभी तुमपे
पुछना चाहता हूं मैं तुमसे
कौन है कैसा
कौन है कैसा
कैसा दिखता है
कौन है कैसा
कैसा दिखता है
जनता हूं के नहीं
मैं वो नहीं
मैं वो नहीं
वो की जिस से
तुम्हें मोहब्बत है
तुम्हें मोहब्बत है
0 Comments