हम तो दीवाने हुए Hum To Deewane Huye Song Lyrics In Hindi
दिल क्यूँ धक् धक् करता है
क्यूँ ये तुझपे मरता है
दिल क्यूँ धक् धक् करता है
क्यूँ ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम हे हे
कैसे जियें हम हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हाए !
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम ला ला
कैसे जियें हम ला ला
इतना बता दे ओ मेरे यार
हाए !
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
रखलूं नज़र में चेहरा तेरा
दिन रात इसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसें चलती रहे
तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम
सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार
बेकरार बेकरार बेकरार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम आ हा
कैसे जियें हम आ हा
इतना बता दे ओ मेरे यार
हाए !
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
भरके मुझे अपने आगोश में
सोजा मेरे गेसुओं के तले
तेरे शिवा कुछ नज़र आये ना
ऐसे लगाले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करूँ
तुझसे कभी ना धोखा करूँ
तूने किया है ऐतबार
ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम हे हे
कैसे जियें हम हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हाए !
हम तो दीवाने हुए यार
हाँ हाँ
तेरे दीवाने हुए यार
0 Comments