फिर मुस्कुराएगा इंडिया Muskurayenga India Lyrics In Hindi- Vishal Mishra

फिर मुस्कुराएगा इंडिया Muskurayenga India Lyrics In Hindi- Vishal Mishra

मुझे विश्वास है हर हिंदुस्तानी
इस संकट का ना सिर्फ
सफलता से मुकाबला करेगा
बल्कि इस मुश्किल घड़ी से
विजयी होकर निकलेगा
जय जय हे
जय जय हे
जय जय हे जय

हो जय जय हे
जय जय हे
जय जय हे जय

फिर से शहरों में रौनक आएगी
फिर से गावों में लौटेगी हंसी

फिर से साथ सारे यार होंगे
ना होगी पाबंदी ना रोक ही कोई

फिर से सड़कों पे सब नाचेंगे
पटरी पे पहिये भागेंगे
गूंजेंगे खेलों के मैदान

बाटेंगे सब खुशियां
गम भी हम मिलकर बाटेंगे
फिर से होंगी सपनों की उड़ान

जो साथ देदे सारा इंडिया
फिर मुस्कुराएगा इंडिया
फिर जीत जाएगा इंडिया

जो साथ देदे सारा इंडिया
फिर मुस्कुराएगा इंडिया
जो साथ देदे सारा इंडिया
फिर मुस्कुराएगा इंडिया

जो साथ देदे सारा इंडिया
फिर मुस्कुराएगा इंडिया
जो साथ देदे सारा इंडिया
फिर मुस्कुराएगा इंडिया..

Post a Comment

0 Comments