तुझे रब ने बनाया है कमाल Tujhe Rab Ne Banaya Hai Kamaal Song Lyrics In Hindi

 तुझे रब ने बनाया है कमाल Tujhe Rab Ne Banaya Hai Kamaal Song Lyrics In Hindi

तुझे रब ने बनाया है कमाल उफ्
जरा पास तो आना कुड़िये

आ आ आ……

तुझे दिल पुकारे

तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए
हो तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए
मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके
कभी दूर ना जाना कुड़िए

तेरी बातों पर नहीं है ऐतबार
जरा दूर ही रहना छलिये
तेरी बातों पर नहीं है ऐतबार
जरा दूर ही रहना छलिये
मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके
कहीं छोड़ ना जाना छलिये

ओये तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए
तुझे रब ने बनाया है कमाल,
जरा पास तो आना कुड़िए

ओए होय ओए होय होय

सजा है आंखें में तू मेरा काजल है
लगा है सिने से तू मेरा आंचल है

मेरा दिल नादाँ है,
ये उड़ता बादल है
तेरा दीवाना है
ये थोड़ा पागल है

मेरी जान रुको रुको क्यूं क्यूं,
भरा दिल अभी नहीं, अच्छा

कहोगे तुम सदा
की जाना, जाना नहीं

ओ ओ ओ
नई प्यास जगाके
नया रोग लगाके
कभी दूर ना जाना कुड़िये

तेरी बातों पे नहीं है ऐतबार
जरा दूर ही रहना छलिये

हो तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए

तुझे दिल पुकारे
तुझे दिल पुकारे

तू जो कहेगा, हम वो करेंगे
सातों जनम अब साथ रहेंगे
मरके भी वादा पुरा करेंगे
आज कहा जो, कल भी कहेंगे
आज कहा जो, कल भी कहेंगे

मेरे सर की कसम,
तेरे सर की कसम
तू है मेरा ही सनम,
मैं हूं तेरा ही सनम

ऐसे सपने दिखाके
मुझे अपना बनाना
कहीं छोड़ ना जाना छलिये

तुझे रब ने बनाया है कमाल,
जरा पास तो आना कुड़िए
हो तुझे रब ने बनाया है कमाल,
जरा पास तो आना कुड़िए

मेरी नींद चुराके, मेरे होश उड़ाके,
कभी दूर ना जाना कुड़िए

होने लगा थोड़ा थोड़ा ऐतबार,
जरा पास तो आना छलिया

ओए होय

होने लगा थोड़ा थोड़ा ऐतबार,
जरा पास तो आना छलिया

मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके
कहीं छोड़ ना जाना छलिये

तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए
तुझे रब ने बनाया है कमाल
जरा पास तो आना कुड़िए

Post a Comment

0 Comments