हीर रांझणा Heer Raanjhana Song Lyrics In Hindi

 हीर रांझणा Heer Raanjhana Song Lyrics In Hindi

लख वारी हाथ छोड़ दे
लख वारी दिल ये तोड़ दे
छोड़ के मैं तुझे ना
जाऊँगा कहीं

हक़ तुझे है ये इश्क़ में
मुझसे नज़र चाहे मोड़ ले
मेरी आँखों को तो ये
हक़ मिला नहीं

एक तू ही तो है तेरे जैसा यहाँ
बाकी सारा जहाँ ख़ामख़ा

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

तेरा ग़ुस्सा तेरी मोहब्बत
दोनों हैं मेरे
दिल भी क्या है जान भी दे दूँ
कहने पे तेरे

तेरे बिना है सब कुछ लेकिन
तू जो मिले
दुनियां क्या है रब से भी मैं
रखूं फासले

धड़कनों का सफर तेरे बिन हो अगर
तो ये जीना है किस काम का

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

मेरे हाथों से निकल के तू
लकीरों में भी आ जा ना
ये ज़िद है पागल से दिल की
इसे बस तुझको है पाना

इबादत कर बैठा तेरी
खुदा भी तुझको है माना
मेहरबां हो जाए अगर तू
करूँगा तेरा शुकराना

लिख दिया है धड़कनों पे
लफ्ज़ बस तेरे नाम का

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

है मतलब तेरी यारी से
क्या लेना दुनियां दारी से
तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

तू बन मेरी हीर
मैं बनू तेरा रांझणा

Post a Comment

0 Comments