क्या यही प्यार है Kya Yehi Pyaar Hai Lyrics In Hindi– Armaan Malik

 क्या यही प्यार है Kya Yehi Pyaar Hai Lyrics In Hindi– Armaan Malik

ना जागा ना सोया कहाँ मैं हूँ खोया
समझ में ना आता कुछ लेकिन
तुम्हारे बिना एक भी सांस लेना
है मेरे लिए अब तो नामुमकिन
चलता ही रहता तेरी ओर दिल
एक पल ठहरता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नही

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

मैं तेरी हर बात में
हाँ में हाँ मिलाता हूँ
तू जहाँ भी जाती है
मैं वही पे आता हूँ

धड़का है ऐसा तुम्हे देख के दिल
संभाले संभलता नहीं

क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है

Post a Comment

0 Comments