तूफान Toofan Song Lyrics In Hindi

तूफान Toofan Song Lyrics In Hindi

ज़िद्दी ज़िद्दी है तूफान
ज़िद्दी है ज़िद्दी है तूफान
तू क्या मैं क्या
हट जा हट जा

तूफान, तूफान
खड़ा सीना ठोक कर टक्कर से
तूफान, तूफान
उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से

तूफान, तूफान
एक लहर फूटे फटे भीतर से
तूफान, तूफान
उठे ज्वार-भाँट के समंदर से

सर करके जंग बहत्तर
सर को उड़ा दे धड़ से रे
थर्र करके वार निहत्तल
तलवार खड़ा है देख रे

ओह रॉकी ओह रॉकी ओह रॉकी
रॉकी रॉकी
ओह रॉकी ओह रॉकी ओह रॉकी
रॉकी रॉकी

हे, घिर घिर के ताड़िका
छत्तर से ज़ोर ज़ोर खड़ खाड़के रे
तर तारके आग भर भरके
नस नस में ज्वाला भरके रे

हे राक राक रॉकी
राक राक रॉकी रॉकी
राक राक रॉकी
राक राक रॉकी

पलकों से ये आँसू गिरे
काली घटायें छटीं
जलते रहे अरमान सभी
तुझसे ही ठंडक पड़ी

ज़ालिम खुद को
खुदा समझ बेठे थे
इसके एक वार से
सब कब्र में लेटें हैं
 
जितना चाहे तू मूडके देखले
हर एक युग मे राजा है वो
शूर धरोहर पास है उसके

तू क्या मैं क्या
हट जा हट जा

तूफान, तूफान
खड़ा सीना ठोक कर टक्कर से
तूफान, तूफान
उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से

तूफान, तूफान
एक लहर फूटे फटे भीतर से
तूफान, तूफान
उठे ज्वार-भाँट के समंदर से

Post a Comment

0 Comments