तेरी दिल्लग्गी में Teri Dillaggi Mein Song Lyrics In Hindi

 तेरी दिल्लग्गी में Teri Dillaggi Mein Song Lyrics In Hindi

जब जब तेरा दिल धड़केगा
समझ लेना मैने तुम्हें याद किया है
सच यही है की
मैने अपनी बर्बाद ज़िंदगी को
सिर्फ़ तेरी मोहब्बत से आबाद किया है

मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
ले आ राहवर मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में

कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में

मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लग्गी में
ले आ राहवर मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में

बेचैन कितना हूँ मैं तुझको खबर कहाँ
तेरे इंतेज़ार में बस हो रहा हूँ मैं फ़ना
सरगोशियाँ मेरे दिल की तड़पाए हर इक लम्हा
तेरे इश्क़ के बिना पे जी रहा हूँ बस यहाँ

मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
ले आ राहवर मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में

गहरा है जाने कितना तेरी आँखों का समुंदर
तूफान लाए कितने ये मेरे दिल के अंदर
खुद से करूँ मैं बातें याद में तेरी मैं अक्सर
पागल दीवानो जैसा फिरता हूँ दर बदर

मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लग्गी में
ले आ राहवर मुझको बंदगी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में
कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिक़ी में

Post a Comment

0 Comments