ये दुनिया Ye Dunya Song Lyrics In Hindi
चेहरे बदलते जायेंगे
चलती जायेगी, चलती जायेगी
ये दुन्या रूकती है कहाँ
किसी के भी लिए
चेहरे बदलते रहे
ज़िन्दगी वैसे ही चलती रही
दुनिया बदलती है फितरत है
इसमें हमारी कोई गलती नहीं
पलती रही दिल में उदासी
अंधेरों से लेके रौषनी तक
खामियों से ख़ामोशियों तक
होश से लेके मदहोशियों तक
अफ़सोस नहीं के अफ़साने लिखे
वो अफ़साने मब्नी अफ़्सुर्दगी पर
खुदा तू देता है बेहिसाब
मेरे दर्द में थोड़ी तो कमी कर
खिले ना क्यूँ यहाँ अब वो गुलाब
जो रही बहार की कमी बस
किस्मत हमारे ही हाथ में है
उसपे इख़्तियार की है कमी बस
वो लोग भी गुज़र गए
वो घर भी जल चुके
वहां कुछ नहीं वहां से अब गर्द उठे
ज़ख्म तो भरेंगे दोस्त
वक़्त की मर्हम में सिफा है
पर वक़्त बे-रेहम है दोस्त
वो कब किसी के लिए रुका है
झुके ना सर पहेले ना हाथ हमारे
बस यहीं दुआ है कभी कभी आये सोच
जो हुआ है ठीक ही हुआ है
सब्र से सबक जो मिले है
सब्र से अब मेरी सुलाह है
के कोई नहीं है अगर तेरा
तो मेरी जान खुदा है
चेहरे बदलते जायेंगे
चलती जायेगी, चलती जायेगी
ये दुन्या रूकती है कहाँ
किसी के भी लिए, किसी के भी लिए
1 मिनट रुकी मेरा वेट कर
ओके देन शफी भाई टेक वन
कहा-सुन्न मु’आफ कीजियेगा
शालीमार गार्डन में साढ़े पांच बजे
मेरा शूट के लिए हेयर एंड मेक-उप
जल्दी मेरे शेड्स ला
लेकिन पहले चेक द पैरामीटर
गानों के बढ़ते डेसिबल्स
चेक पे बढ़ते डेसीमल
It’s incredible!
जैसे इस्मत चुग़ताई
कैसे किस्मत खुल आयी
I think about this at night
Jeewan baarishan de weather da
जीवन बारिशन दे वेदर दा
मार्शल मैथर्स
मेरा इंस्टिंक्ट अनिमालिस्टिक
मैड मैजिकन या मैथमेटिसियन
I never take second position
I’m getting ballistic, cataclysmic
बिलकुल असली, लिखूं meticulously
लफ्ज़ मेरे मेडिसिनल से
लव किया मैंने क़लम से
सच बोला मैंने कसम से
रंग देखो कैसे बदलते दीखते है सब के
करते क़ब्ज़े बातें पक्की वादे कच्चे
I’ve had enough of it, but I keep on going
Got no option, but to keep flowing
Keep the toxic outta’ my zone
रखे तशरीफ़ अपनी off of my throne
But before I got to go, let me tell you this
One thing I need you to know
If you ever need a friend, you can call my phone
‘cuz you’re not alone
You’re not alone, you’re not alone
शहरों में घूमूं
मैं ढूंढूं क्या?
शहरों में घूमूं बेवजह
सब कुछ मैं कह दूँ
दिल में है क्या?
सब कुछ मैं कह दूँ बेवजह
सब कुछ मैं कह दूँ
चेहरे बदलते रहे
हम इसी शहर में चलते रहे
सब कुछ मैं कह दूँ
घर था वीरान मेरा
और हम अकेले ही जलते रहे
ढले शाम और दिन चढ़े
चलो रौशनी के सिमट चले
अपनी ज़ात पे यक़ीन मेरा
अज़ा’मीन ही मुझे अज़ीम करे
हकीम है क़लम अलील के लिए
कहने को तेरे रफ़ीक़ तो है
पर फिर भी पीठ पीछे क्यूँ
ये हरीफ़ बने अजीब ये
चेहरे बदलते जायेंगे
चलती जायेगी, चलती जायेगी
ये दुन्या रूकती है कहाँ
किसी के भी लिए, किसी के भी लिए
के कोई नहीं अगर तेरा
तो मेरी जान खुदा है
‘cuz you’re not alone
के कोई नहीं अगर तेरा
तो मेरी जान खुदा है
You’re not alone
दुनिया..
You’re not alone
के कोई नहीं अगर तेरा
तो मेरी जान खुदा है
0 Comments